भारत ने चक्रवात से प्रभावित म्यांमा की सहायता के लिए उठाये ये खास कदम, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

भारत ने चक्रवात से प्रभावित म्यांमा की सहायता के लिए नौसेना के चार जहाजों के जरिये राहत सामग्री भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर


नयी दिल्ली: भारत ने चक्रवात से प्रभावित म्यांमा की सहायता के लिए नौसेना के चार जहाजों के जरिये राहत सामग्री भेजी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यह जानकारी दी।

चक्रवात के विनाशकारी प्रभावों से निपटने में पड़ोसी देश की मदद के लिए चलाए जा रहे इस अभियान का नाम ‘आपरेशन करूणा’ रखा गया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार विदेश मंत्री जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ भारत ने चक्रवात मोखा से म्यांमा के लोगों की मदद करने के लिए दोस्ती का हाथ बढ़ाया है और आपरेशन करूणा शुरू किया है। राहत सामग्री के साथ नौसेना के तीन जहाज यांगून पहुंच आज गए हैं और चौथा जहाज कल पहुंचेगा।’’

उन्होंने बताया कि इन जहाजों में जरूरी दवाएं, तंबू, खाद्य सामग्री, पानी का पंप, छोटा जेनेरेटर, कपड़े आदि शामिल हैं।










संबंधित समाचार