बिना रन बनाए भी रोहित के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, युसूफ पठान और नेहरा से आगे निकले

डीएन संवाददाता

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच रोहित के नाम दर्ज हुआ बेहद शर्मनाक रिकॉर्ड। नेहरा जी और युसूफ पठान से आगे निकले ।

सेंचुरियन में रोहित शर्मा
सेंचुरियन में रोहित शर्मा


सेंचुरियन :भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए कल दूसरे टी-20 मैच में भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।  इस मैच में भारत के स्टार बल्लेबाज़ रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। इस मैच में रोहित शर्मा गोल्डन डक पर आउट हो गए थे, उन्हें साउथ अफ्रीका के युवा  गेंदबाज़ जूनियर डाला ने एलबीडबल्यू आउट कर दिया था।

इस मैच में डक पर आउट होने के साथ ही रोहित शर्मा भारत की तरफ से टी-20  सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले बल्लेबाज़ बन गए है।  ये रोहित शर्मा के करियर में ये चौथा मौका था,जब रोहित शर्मा बिना खाता खोले वापस लौट गए।  रोहित के बाद युसूफ पठान-आशीष नेहरा का नाम आता है। दोनों खिलाड़ी अपने टी-20 करियर में 3 बार डक पर आउट हुए है।    
 










संबंधित समाचार