Covid-19 in India: जानिये देश में 24 घंटे में कोरोना के कितने नये मामले आये सामने, 3511 मरीजों की मौत

डीएन ब्यूरो

देश में कोरोना का कहर जारी है। ताजा आंकड़ों में राहत वाली बात यह है कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना मरीजों की मौत के मामलों में कमी दर्ज की गई है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

कम होते कोरोना केस के बीच वैक्सनी की कमी ने बढ़ाई चिंता (फाइल फोटो)
कम होते कोरोना केस के बीच वैक्सनी की कमी ने बढ़ाई चिंता (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है हालांकि कम होते कारोना के मामले और मौतों के सामने आते आंकड़े सुखद संकेत दे रहे हैं। लेकिन इश बीच ब्लैक फंगस के तेजी से बढ़ते मामलों के साथ ही देश के विभिन्न राज्यों में वैक्सीन की कमी की खबरों ने चिंता बढा दी है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1.96 लाख से ज्यादा नए केस सामने जबकि कुल 3511 मरीजों की मौत हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 1,96,427 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान मौत के आंकड़ों में एक बार फिर अच्छी गिरावट देखी गई। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना से कुल 3,511 मौतें सामने आयी। पिछले कुछ दिनों से देश में कोरोना मृतकों की संख्या रोजाना 4 हजार से ज्यादा दर्ज की जा रही थी। इसके साथ ही देश में कुल 3,26,850 लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया।

पिछले 24 घंटे के कोरोना आंकड़े

24 घंटे में कुल नये मामले- 1,96,427
24 घंटे में डिस्चार्ज की संख्या- 3,26,850 
24 घंटे में कुल मृतकों की संख्या- 3,511 
कुल कोरोना मामलों की संख्या- 2,69,48,874 
कुल डिस्चार्ज की संख्या- 2,40,54,861 
कुल मृतकों की संख्या- 3,07,231   
कुल एक्टिव मामलों की संख्या- 25,86,782   
कुल वैक्सीनेशन की संख्या- 19,85,38,999

देश में बीते 24 घंटों में कोरोना से 3,26,850 लोग ठीक हुए हैं। जिसको मिलाकर देश भर में अब तक कुल 2,40,54,861 लोग कोरोना से रिकवर हो चुके हैं। देश में कोरोना से मृतकों की कुल संख्या 3,07,231 हो चुकी है, जबकि एक्टिव मामले 25,86,782   हैं। देश में अब तक कुल 19,85,38,999 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है।










संबंधित समाचार