ब्रिक्स की बैठक में भारत ने आतंकवाद और आर्थिक अपराधियों का मुद्दा उठाया

डीएन ब्यूरो

भारत ने आज यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में आर्थिक अपराध कर देश छोड़कर भागने वालों तथा आतंकवाद के मुद्दों को पूरी मजबूती के साथ उठाया।

ब्रिक्स की बैठक में भारत ने आतंकवाद और आर्थिक अपराधियों का मुद्दा उठाया
ब्रिक्स की बैठक में भारत ने आतंकवाद और आर्थिक अपराधियों का मुद्दा उठाया


न्यूयार्क: भारत ने आज यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर ब्रिक्स देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक में आर्थिक अपराध कर देश छोड़कर भागने वालों तथा आतंकवाद के मुद्दों को पूरी मजबूती के साथ उठाया। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बैठक में कहा कि 2019 में संगठन का अध्यक्ष बनने के दौरान भारत सभी ब्रिक्स देशों के साथ मिलकर आतंकवाद, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन के मामलों पर काम करेगा।

यह भी पढ़ें: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और जापान के विदेश मंत्रियों से कि मुलाकात

उन्होंने ब्राजील, रूस, चीन और दक्षिण अफ्रीका के अपने समकक्षों से कहा, “ब्रिक्स में हम आर्थिक अपराध के बाद देश छोडकर भागने वालों के खिलाफ मिलकर काम करेंगे। ये अपराध विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के लिए गंभीर खतरा बनकर उभरे हैं और अपराधी विकास के एजेन्डे की धनराशि को अवैध तरीके से अन्य कामों में लगा रहे हैं ” उन्होंने कहा कि दुनिया के विभिन्न हिस्सों में जटिल मुद्दों के सामने आने से वैश्विक परिदृश्य और अधिक चुनौतीपूर्ण हो गया है।

यह भी पढ़ें: चंद्रयान-2- नासा ने कहा विक्रम लैंडर की हुई हार्ड लैंडिंग

उन्होंने कहा, “ पश्चिम एशिया की स्थिति गंभीर चिंता का विषय है। ” (वार्ता) 










संबंधित समाचार