जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत निभा रहा अग्रणी भूमिका, जानिये ये बड़ा अपडेट

डीएन ब्यूरो

केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को ऊर्जा और जलवायु पर 'मेजर इकॉनामी फोरम' (एमईएफ) की नेतृत्व-स्तरीय बैठक में कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन से लड़ने के वैश्विक प्रयासों में अग्रणी है और देश में प्रति व्यक्ति उत्सर्जन वैश्विक औसत का एक-तिहाई है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत अग्रणी
जलवायु परिवर्तन के खिलाफ वैश्विक लड़ाई में भारत अग्रणी


नयी दिल्ली: केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को ऊर्जा और जलवायु पर 'मेजर इकॉनामी फोरम' (एमईएफ) की नेतृत्व-स्तरीय बैठक में कहा कि भारत जलवायु परिवर्तन से लड़ने के वैश्विक प्रयासों में अग्रणी है और देश में प्रति व्यक्ति उत्सर्जन वैश्विक औसत का एक-तिहाई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से इस बैठक की मेजबानी की। बैठक में चीन, यूरोपीय आयोग और ब्रिटेन सहित 20 प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं के नेता और मंत्री शामिल हुए।

पर्यावरण मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि अंतरराष्ट्रीय ऊर्जा एजेंसी के कार्यकारी निदेशक फतह बिरोल ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ कदम उठाने की आवश्यकता पर प्रकाश डाला और ‘पर्यावरण के लिए जीवनशैली’ (लाइफ) मुहिम के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के वैश्विक आह्वान की सराहना की।

बयान में कहा गया कि बैठक में एमईएफ के सभी नेताओं ने जलवायु परिवर्तन को एक महत्वपूर्ण चुनौती के रूप में स्वीकार किया और संयुक्त कार्रवाई की आवश्यकता पर बल दिया।

बयान के मुताबिक, यादव ने ग्रीनहाउस गैसों के उत्सर्जन में कमी लाने के लिए भारत द्वारा उठाए जा रहे कदमों पर प्रकाश डाला।

 










संबंधित समाचार