भारत ने ब्रिटिश उच्चायुक्त की पीओके यात्रा पर जताया कड़ा विरोध, जानें क्या कहा

डीएन ब्यूरो

भारत ने इस्लामाबाद में ब्रिटेन की उच्चायुक्त के एक अन्य ब्रिटिश अधिकारी के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के दौरे को लेकर ब्रिटेन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

इस्लामाबाद में ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेन मैरियट
इस्लामाबाद में ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेन मैरियट


नयी दिल्ली: भारत ने इस्लामाबाद में ब्रिटेन की उच्चायुक्त के एक अन्य ब्रिटिश अधिकारी के साथ पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) के दौरे को लेकर ब्रिटेन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का ऐसा ‘‘उल्लंघन अस्वीकार्य’’ है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि विदेश सचिव विनय क्वात्रा ने भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष पीओके की यात्रा पर भारत का विरोध दर्ज कराया।

इसने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ‘‘भारत के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे।’’

पाकिस्तान में ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेन मैरियट ने ब्रिटिश विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ 10 जनवरी को पीओके के मीरपुर का दौरा किया था।

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘भारत ने 10 जनवरी को ब्रिटेन के विदेश कार्यालय के एक अधिकारी के साथ इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त की पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की बेहद आपत्तिजनक यात्रा को गंभीरता से लिया है।’’

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘विदेश सचिव ने इस मामले में भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।’’

मैरियट ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में अपनी मीरपुर दौरे का जिक्र किया था।

उन्होंने लिखा, ‘‘मीरपुर से सलाम, जो ब्रिटेन और पाकिस्तान के लोगों के बीच संबंधों का केंद्र है। सत्तर प्रतिशत ब्रिटिश पाकिस्तानी मूल रूप से मीरपुर से हैं, जिससे हमारा एक साथ काम करना प्रवासी हितों के लिए महत्वपूर्ण हो गया है। आपके आतिथ्य के लिए धन्यवाद।’’

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार दिसंबर 2022 में, भारत ने इस्लामिक संगठन (ओआईसी) के महासचिव की पीओके यात्रा और जम्मू-कश्मीर पर उनकी टिप्पणियों की कड़ी निंदा की थी।

उसी वर्ष अक्टूबर में, भारत ने इस्लामाबाद में अमेरिकी राजदूत डोनाल्ड ब्लोम की पीओके यात्रा पर अमेरिका को अपनी आपत्तियों से अवगत कराया था।










संबंधित समाचार