

भारत ने वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल में जर्मनी को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार कांस्य पदक पर कब्जा किया है।
भुवनेश्वर: भारत ने वर्ल्ड हॉकी लीग फाइनल में जर्मनी को 2-1 से हराकर कांस्य पदक जीत लिया है। भारत ने इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी बार कांस्य पदक पर कब्जा किया है। बता दें कि इससे पहले भारत ने साल 2015 में इस टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीता था। यह मैच भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में खेला गया था, जहां पूरा स्टेडियम दर्शको से खचाखच भरा था।
ओडिशा सरकार ने हॉकी वर्ल्ड लीग फाइनल्स में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी को 10-10 लाख रुपये देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही टीम के सहयोगी स्टाफ को पांच लाख रुपये देने की घोषणा की गई है।
पिछले साल भारत ने लंदन में चैंपियंस ट्रॉफी में भी रजत पदक जीता था।
No related posts found.