COVID-19 News: भारत को विदशों से मदद मिलना जारी, अमेरिका से मेडिकल सप्लाई की 5वीं खेप पहुंची

डीएन ब्यूरो

कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए कई अन्य देशों ने भारत की मदद के लिए आगे हाथ बढ़ाया है। इसी कड़ी में अमेरिका की तरफ से मेडिकल सप्लाई की पांचवी खेप आज भारत पहुंची है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

अमेरिका से 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली पहुंचे
अमेरिका से 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दिल्ली पहुंचे


नई दिल्लीः कोरोना संकट के बीच भारत को विदेशों से मदद मिलना जारी है। आज अमेरिका से राहत सामग्री की पांचवीं खेप भारत पहुंची है। इसमें 545 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर समेत अन्य मेडिकल सामान शामिल हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि अमेरिका से मिले सहयोग की सराहना करता हूं।

अमेरिका के रक्षा विभाग ने कहा है कि भारत के लिए निर्धारित कोविड19 सहायता की अंतिम दो उड़ानों में देरी हुई है और कम से कम बुधवार तक पहुंच जाएगी। US ट्रांसपोर्ट कमांड ने सोमवार को कहा कि ये देरी मेंटेनेंस के मुद्दों के कारण हुई है।


बता दें कि अमेरिका के अलावा भारत को और भी कई देशों से लगातार मदद मिल रही है। आज कुवैत, यूएई, यूके से भी मेडिकल सामग्री भारत पहुंची है। कुवैत से आई फ्लाइट में 282 ऑक्सीजन सिलेंडर, 60 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, वेंटिलेटर्स और बाकी मेडिकल सप्लाई भारत पहुंची है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने मदद के लिए कुवैत का धन्यवाद किया है।


वहीं ब्रिटेन से भारतीय वायुसेना का विमान 450 ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर सुबह तमिलनाडु के चेन्नई एयरपोर्ट पर पहुंचा। जानकारी के मुताबिक, सभी सिलेंडर की क्षमता 46.6 लीटर है।










संबंधित समाचार