INDIA Bloc Rally : रामलीला मैदान में आज विपक्ष की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली, मंच से अरविंद केजरीवाल का मैसेज पढ़ेंगी पत्नी सुनीत

डीएन ब्यूरो

राजधानी दिल्ली में आज विपक्ष एक बार फिर शक्ति प्रदर्शन करने जा रहा है। ‘इंडिया’ ब्लॉक की ‘महारैली’ रामलीला मैदान में होने जा रही है जिसमें विपक्ष के तमाम दिग्गज नेता भाग लेंगे। आम आदमी पार्टी इसे केजरीवाल की गिरफ्तारी के विरोध में बता रही है तो वहीं कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

विपक्ष की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली
विपक्ष की 'लोकतंत्र बचाओ' रैली


नई दिल्ली: रामलीला मैदान में आज विपक्षी INDIA ब्लॉक एक बड़ा शक्ति प्रदर्शन कर रहा हैं। कांग्रेस ने कहा कि ‘लोकतंत्र बचाओ रैली’ का उद्देश्य किसी व्यक्ति की रक्षा करना नहीं, बल्कि संविधान और लोकतंत्र को बचाना है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद रहेंगे। इनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता मौजूद होंगे।

रैली में सुनीता केजरीवाल और कल्पना सोरेन का भी भाषण होगा। इंडिया ब्लॉक की तरफ से 20,000 लोगों के लिए रैली की इजाजत ली गई है। रामलीला मैदान के हर द्वार पर जांच की व्यवस्था के साथ ही आसपास के इलाके में अर्धसैनिक बलों की तैनाती की है।










संबंधित समाचार