INDIA Bloc Rally: विपक्षी दलों की रामलीला मैदान रैली में पहुंचे नेता और कार्यकर्ता देखिये क्या बोले डाइनामाइट न्यूज़ से

राजधानी दिल्ली के रामलीला मैदान में रविवार को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बड़ी रैली हो रही है। इस खास मौके पर डाइनामाइट न्यूज़ ने रामलीला मैदान पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 March 2024, 3:08 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के रमालीला मैदान में हो रही विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन की रैली ने देश का सिय़ासी तापमान बढ़ा दिया है। लोकसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच यहां कई बड़े विपक्षी नेता पहुंचे है।

इसके अलावा सुनीता केजरीवाल समेत कई ऐसी महिलाएं और नेता भी है, जिनकी ये एक तरह से  पहली राजनीतिक रैली है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार यहां सभी पार्टियों के कारकर्ता मौजूद है लेकिन आम आदंमी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में बड़ी संख्या में पहुंचे हैं। 

इस रैली में आम चुनाव से पहले विपक्षी दल जहां एकजुट होकर शक्ति प्रदर्शन करने की कोशिश कर रहे हैं वहीं केजरीवाल की गिरफ्तारी के खिलाफ विपक्षी दलों द्वारा केंद्र की मोदी सरकार पर भी हमला किया जा रहा है। 

रामलीला मैदान में पहुंचे विभिन्न पार्टी के नेताओं  और कार्यकर्ताओं से डाइनामाइट न्यूज़ ने कई सियासी मुद्दों पर खास बातचीत की।

डाइनामाइट न्यूज के सवाल के जवाब में एक आप पार्टी कार्यकर्ता ने कहा कि यहां केजरीवाल के समर्थन में सभी लोग अपने आप आये है। यहां उमड़ी भीड़ बताती है कि जनता अब केंद्र की मोदी सरकार को जवाब देगी। इन कार्यकर्ताओं का भी आरोप है कि भाजपा सरकार ने ईडी के जरिये केजरीवाल को गलत तरीके से गिरफ्तार कराया है।

एक कार्यकर्ता ने कहा कि जब मौजूदा सरकार बदलेगी और वह विपक्ष में बैठेगी तो वे दिन भाजपा के लिये बेहद खराब साबित होंगे। तब सरकार भी इनको इसी तरह प्रताड़ित करेगी। 

इस रैली में कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी मौजूद रहे। इनके अलावा झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन, अरविंद केजरीवाल की पत्नी सुनीता केजरीवाल, शिवसेना प्रमुख (UBT) उद्धव ठाकरे, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, टीएमसी नेता डेरेक ओ ब्रेयन, लेफ्ट नेता सीताराम येचुरी, एनसीपी (पवार) शरद पवार सहित कई दिग्गज नेता मौजूद रहे।

No related posts found.