भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी मिनट में दीऑस्ट्रेलिया को शिकस्त, जानिये मैच की खास बातें

भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी मिनट में गोल दाग कर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की शृंखला का तीसरा टेस्ट 4-3 से जीत लिया। छह साल में पहली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 30 November 2022, 6:21 PM IST
google-preferred

एडिलेड: भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने आखिरी मिनट में गोल दाग कर बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही पांच मैचों की शृंखला का तीसरा टेस्ट 4-3 से जीत लिया। छह साल में पहली बार भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी है।

भारत की इस ऐतिहासिक जीत में हरमनप्रीत (12वां), अभिषेक (47वां), शमशेर सिंह (57वां) और आकाशदीप (60वां मिनट) ने गोल किये। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के गोल जैक वेल्श (25वां), ऐरन जलॉस्की (32वां) और नेथन एफरॉम्स (59वां मिनट) ने गोल दागे। (वार्ता)

No related posts found.