Corona in India Update: कोरोना प्रभावित देशों में दसवें नंबर पर भारत, ताजा आंकड़े चिंताजनक

डीएन ब्यूरो

कोरोना का कहर पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रहा है। भारत में भी हालात खराब होते जा रहे हैं। भारत कोरोना वायरस से प्रभावित टॉप दस देशों में शामिल हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए क्या है भारत में कोरोना के ताजा आंकड़े..

भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)
भारत में बढ़ते जा रहे कोरोना के मरीज (फाइल फोटो)


नई दिल्लीः देश में पिछले एक हफ्ते में कोरोना वायरस के मामलों में जबरदस्त उछाल आया है। कोरोना मरीजों के आंकड़े में तेजी से इजाफा हो रहा है। सोमवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के कुल केस 1 लाख 38 हजार से अधिक पहुंच गए हैं। वहीं देश में मरने वालों का आंकड़ा भी 4 हजार को पार कर चुका है।

यह भी पढ़ें | Corona in India Update: भारत में कोरोना वायरस का कोहराम, जानें क्या है देश में मरीजों का आंकड़ा

पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के अब तक के सर्वाधिक 6977 नये मामले सामने आए। इस दौरान 3280 लोग ठीक हुए हैं जिससे इस बीमारी से निजात पाने वालों की संख्या 57,721 हो गई है। इस बीच महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार से अधिक हो गई।

यह भी पढ़ें | Corona Update in India: पिछले 24 घंटे में कोरोना ने बनाया नया रिकॉर्ड, ताजा आंकड़े कर देंगे हैरान

महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों में 3041 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 50231 हो गई है और कुल 1635 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 14,660 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।










संबंधित समाचार