INDIA bloc Meeting: दिल्ली में इंडिया गठबंधन की बड़ी बैठक जारी, कई विपक्षी नेता शामिल, इन मुद्दों पर चर्चा, जानिये ताजा अपडेट

राजधानी दिल्ली में मंगलवार को विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया अलायंस की बैठक हो रही है। बैठक में विपक्षी दलों के कई नेता भाग ले रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 19 December 2023, 3:59 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव में भाजपा को सत्ता से हटाने के लिये बनाये गये विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) की बहुप्रतीक्षित बैठक दिल्ली में शुरू हो गई है। बैठक में लिये कई विपक्षी दलों के प्रमुख नेता बैठक भाग ले रहे हैं। 

इंडिया गठबंधन की बैठक में लोकसभा चुनाव के लिए सीट के बंटवारे, साझा जनसभाओं, नए सिरे से रणनीति बनाने और भाजपा को घेरने के लिये कई मुद्दों पर चर्चा होगी।

इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, नीतिश कुमार, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, लालू यादव, सपा प्रमुख अखिलेश यादव, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, सीताराम येचुरी, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती, फारुख अब्दुल्ला, जयंत चौधरी, एम के स्टालिन, राघव चड्ढ़ा, भगवंत मान समेत कई विपक्षी दलों के नेता शिरकत कर रहे हैं।  

विपक्षी दलों के गठबंधन की यह बैठक हाल में संपन्न विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन की पृष्ठभूमि में हो रही है। राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है।

No related posts found.