Independence Day Celebration: मध्यप्रदेश में जोशो-खरोश से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, महू की फौजी छावनी पहुंचे सनी देओल

देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मंगलवार को इंदौर में जोर-शोर से मनाया गया। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 August 2023, 4:02 PM IST
google-preferred

इंदौर: देश के 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मंगलवार को इंदौर में जोर-शोर से मनाया गया। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इस शहर में स्वतंत्रता दिवस पर देशभक्ति से ओत-प्रोत कई कार्यक्रम आयोजित किए गए।

शहर में स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में राज्य के जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट ने तिरंगा फहराया और रस्मी परेड की सलामी ली।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के केंद्रीय आयुध एवं युद्ध कौशल विद्यालय (सीएसडब्ल्यूटी) में कार्यवाहक महानिरीक्षक भास्कर सिंह रावत ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया।

इस बीच, फिल्म अभिनेता सनी देओल इंदौर से करीब 25 किलोमीटर दूर महू की फौजी छावनी में पैदल सेना के अनुसंधान केंद्र और संग्रहालय में पहुंचे और स्वतंत्रता दिवस समारोह में हिस्सा लिया।

देओल ने पैदल सेना के अनुसंधान केंद्र और संग्रहालय के परिसर में एक फौजी अफसर के साथ रिमोट का बटन दबाकर विशाल तिरंगा फहराया। ध्वजारोहण के बाद 65 वर्षीय अभिनेता ने संग्रहालय भी देखा।

देओल, पंजाब के गुरदासपुर क्षेत्र की लोकसभा में नुमाइंदगी करते हैं। उनकी फिल्म 'गदर 2' स्वतंत्रता दिवस से चार दिन पहले 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।

No related posts found.