IND W vs IRE W: भारत ने वनडे में रचा इतिहास, अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाकर रिकॉर्ड्स बुक को दहलाया
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को आयरलैंड के खिलाफ वनडे में इतिहास रच दिया। भारतीय टीम ने वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
नई दिल्ली: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बुधवार को रिकॉर्ड्स बुक को हिलाकर रख दिया। स्मृति मंधाना के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने राजकोट में आयरलैंड के खिलाफ अपने वनडे इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाया। भारत ने तीसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 435 रन बनाए।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बड़ी बात यह है कि भारत ने तीन दिन के भीतर ही अपने सबसे बड़े वनडे स्कोर के रिकॉर्ड को तोड़ा। इससे पहले भारत ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में 50 ओवर में 5 विकेट खोकर 370 रन बनाए थे। अच्छी बात यह है कि भारत महिला वनडे क्रिकेट इतिहास में 400 या ज्यादा स्कोर बनाने वाला पहला एशियाई देश बन गया है।
पुरुषों को पछाड़ा
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: यशस्वी का अर्धशतक, भारत तीन विकेट पर 100 रन के पार, जीत के लिए 228 रन की जरूरत
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने राजकोट में तूफान खड़ा करते हुए 50 ओवर में 435/5 का स्कोर बनाया। इस तरह भारतीय महिला टीम ने देश की पुरुष टीम को सबसे बड़े वनडे स्कोर के मामले में पछाड़ दिया। भारतीय पुरुष टीम का वनडे इतिहास में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 418/5 है, जो उसने 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ इंदौर में बनाए थे।
मंधाना-रावल ने जड़े शतक
भारतीय टीम को अपने वनडे इतिहास के सबसे बड़े स्कोर तक पहुंचाने में कप्तान स्मृति मंधाना (135) और युवा प्रतीका रावल (150) ने प्रमुख भूमिका निभाई। मंधाना-रावल ने 233 रन की साझेदारी करके भारत को शानदार शुरुआत दिलाई। स्मृति मंधाना ने केवल 70 गेंदों में शतक जमाकर एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। मंधाना सबसे तेज शतक जड़ने वाली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं।
यह भी पढ़ें |
Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर Suspense, टीम घोषित करने की अंतिम तारीख आज