IND vs Sa, 1st T20I: सूर्या की कप्तानी में साउथ अफ्रीका को टक्कर देने उतरेगी टीम इंडिया, जानें डिटेल्स

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच शुक्रवार से चार मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज की शुरुआत होगी। दोनों टीमों के बीच डरबन में पहला मुकाबला खेला जाएगा। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी ख़बर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 7 November 2024, 10:01 PM IST
google-preferred

डरबन: न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज को बुरी तरह से हारने के बाद टीम इंडिया अब सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल सीरीज (T20I Series) खेलेगी। दोनों टीमों के बीच खेली जाने वाली चार मैचों की T20I सीरीज का पहला मुकाबला शुक्रवार (8 नवंबर) को खेला जाएगा। 

इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें 

डरबन में होने वाला पहला टी20 इंटरनेशनल मैच भारतीय समयानुसार रात साढे़ आठ बजे से शुरू होगा। इस मैच में सभी की नजरें कप्तान सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (Sanju Samson) और हार्दिक पांडया (Hardik Pandya) पर टिकी होगी, जिन्होंने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। 

बदला लेने के इरादे से उतरेगी साउथ अफ्रीका

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत से 7 रन के अंतर से हारकर दक्षिण अफ्रीका खिताब जीतने चूक गई थी। ऐसे में प्रोटियाज इस सीरीज में भारत से अपना बदला लेने के इरादे से उतरेगी। 

कहां देख सकते हैं मैच?

फैंस भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग (Live Streaming) जियो सिनेमा ऐप और वेबसाइट पर होगी। ऐसे में फैंस जियो सिनेमा ऐप पर फ्री में मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट Sports18 नेटवर्क पर किया जाएगा। 

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड

टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच कुल 27 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान 15 मुकाबलों में भारतीय टीम जीत दर्ज करने में सफल रही हैं जबकि साउथ अफ्रीका की टीम की झोली में 11 जीत आई है। वहीं एक मैच बिना किसी नतीजे के रहा है। ऐसे में हेड टू हेड (Head To Head) में टीम इंडिया का पड़ला भारी नजर आता है। 

टी20 सीरीज के लिए दोनों टीमें

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रमनदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, विजय कुमार वैशाख, आवेश खान और यश दयाल.

साउथ अफ्रीका: एडेन मार्करम (कप्तान), ओटनील बार्टमैन, गेराल्ड कोएत्जी, डोनोवन फरीरा, रेजा हेंड्रिक्स, मार्को यानसेन, हेनरिक क्लासेन, पैट्रिक क्रूगर, केशव महाराज, डेविड मिलर, मिलाली म्पोंगवाना, नकाबा पीटर, रयान रिकेल्टन, एंडील सिमेलेन, लुथो सिपामला (तीसरा और चौथा टी20), ट्रिस्टन स्टब्स.

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com