IND vs ENG: भारतीय पारी 255 रन पर सिमटी, इंग्लैंड को 399 रन का लक्ष्य

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 255 रन बनाकर मेहमान टीम को 399 रन का लक्ष्य दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 February 2024, 4:23 PM IST
google-preferred

विशाखापत्तनम: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 255 रन बनाकर मेहमान टीम को 399 रन का लक्ष्य दिया।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार भारत की तरफ से शुभमन गिल ने 104 जबकि अक्षर पटेल ने 45 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड की ओर से टॉम हार्टले ने 77 रन देकर चार जबकि रेहान अहमद ने 88 रन देकर तीन विकेट चटकाए। जेम्स एंडरसन ने 29 रन देकर दो विकेट हासिल किए।

यह भी पढ़ें: भारतीय गेंदबाजों के आगे इंग्लैंड ढेर, इतने रनों पर सिमटी पहली पारी

भारत ने पहली पारी में 396 रन बनाए थे जिसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 253 रन पर सिमट गई थी।