IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगी Mohammed Shami की वापसी? BCCI ने जारी किया बड़ा अपडेट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के बीच बीसीसीआई ने तेज भारतीय गेंदबाज मोहम्मद शमी की चोट को लेकर बड़ा अपडेट दिया है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 December 2024, 7:28 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारतीय टीम इन दिनों बॉर्डर गावस्‍कर ट्रॉफी के लिए ऑस्‍ट्रेलिया में है। दोनों टीमों के बीच अब तक 5 टेस्‍ट मैचों की सीरीज में कुल तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें दोनों ही टीमें 1-1 की बराबरी पर है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, जहां भारतीय टीम ने पहला टेस्‍ट अपने नाम किया था। वहीं मेजबान ऑस्‍ट्रेलिया ने ए़डिलेड टेस्ट में जीत दर्ज की थी। जबकि गाबा में खेला गया तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था। ऐसे में अब 26 दिसंबर से मेलबर्न में चौथा और बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच खेला जाएगा। इसे लेकर दोनों ही टीमों के फैंस काफी उत्साहित है। 

शमी की चोट पर बड़ा अपडेट

इससे पहले भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी की चोट पर बड़ा अपडेट सामने आया है। बीसीसीआई ने एक्‍स पर शमी की चोट पर अपडेट दिया है। बीसीसीआई की तरफ से जारी की गई प्रेस रिलीज में बताया गया, बीसीसीआई की मेडिकल टीम सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की दाहिनी एड़ी की सर्जरी के बाद उनकी रिकवरी और रिहैब पर उनके साथ मिलकर काम कर रही है। शमी एड़ी की इस समस्या से पूरी तरह उबर चुके हैं। हालांकि, गेंदबाजी के वर्कलोड के कारण जोड़ों पर भार बढ़ने के कारण उनके बाएं घुटने में हल्की सूजन आ गई है।

शमी के घुटने में सूजन

प्रेस रिलीज में आगे बताया गया कि शमी ने नवंबर में मध्य प्रदेश के खिलाफ बंगाल के लिए रणजी ट्रॉफी मैच में 43 ओवर गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (एसएमएटी) के सभी नौ मैच खेले, जहां उन्होंने टेस्ट मैचों के लिए तैयार होने के लिए अपनी गेंदबाजी क्षमता बढ़ाने के लिए अतिरिक्त गेंदबाजी सेशन में भी भाग लिया। हालांकि, गेंदबाजी के कार्यभार से बढ़े हुए जोड़ भार के कारण उनके बाएं घुटने में मामूली सूजन देखी गई है। 

लंबे समय के बाद बढ़ी हुई गेंदबाजी के कारण सूजन अपेक्षित स्तर पर है। मौजूदा मेडिकल आकलन के आधार पर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने निर्धारित किया है कि उनके घुटने को गेंदबाजी के भार को नियंत्रित करने के लिए अधिक समय की आवश्यकता है।

आखिरी दो टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे शमी 

 इस तरह शमी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शेष दो टेस्ट के लिए फिट नहीं माना गया है। शमी बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में मेडिकल स्टाफ के मार्गदर्शन में लक्षित शक्ति और कंडीशनिंग प्रशिक्षण से गुजरना जारी रखेंगे और खेल के सबसे लंबे फॉर्मेट की मांगों को पूरा करने के लिए अपनी गेंदबाजी क्षमता को बढ़ाएंगे। विजय हजारे ट्रॉफी में उनकी भागीदारी उनके घुटने की प्रगति पर निर्भर करेगी।

बता दें कि मोहम्मद शमी वर्ल्ड कप 2023 के बाद से ही टीम से बाहर चल रहे हैं और इसके बाद उनके टखने की सर्जरी भी हुई। शमी ने बेशक डोमेस्टिक क्रिकेट में वापसी की है लेकिन बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी फिटनेस से संतुष्ट नहीं है।