IND vs AUS: टीम इंडिया ने दिखाया दम, जमाया टी20 सीरीज पर कब्जा

डीएन ब्यूरो

टीम इंडिया ने टी20 सीरीज पर कब्जा कर लिया है। सिडनी में रविवार को विराट ब्रिगेड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी20 में 6 विकेट से मात दी। पढ़ें पूरे खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


सिडनी: सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (52) के शानदार अर्धशतक और हार्दिक पांड्या की नाबाद 42 रन की तूफानी पारी से भारत ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टी-20 मुकाबले में रविवार को छह विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अपराजेय बढ़त हासिल कर ली।

यह भी पढ़ें | IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल ने विराट कोहली को लेकर कही ये बात

ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मैथ्यू वेड के 58 और स्टीवन स्मिथ के 46 रनों की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट पर 194 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि भारत ने 19.4 ओवर में चार विकेट पर 195 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। पांड्या ने भारत के लिए विजयी छक्का मारा।

यह भी पढ़ें | Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को पहले वनडे में दी मात, फिंच-स्मिथ ने दिखाया कमाल

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में नाबाद 42 रन की ताबड़तोड़ पारी खेल टीम को जीत दिलाने वाले और मैन ऑफ द मैच बने हार्दिक पांड्या ने रविवार को कहा कि बाएं हाथ के तेज गेंदबाज टी नटराजन को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिलना चाहिए था।
 










संबंधित समाचार