Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी
भारत व ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होगा। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित शर्मा की जगह ले सकता है ये खिलाड़ी। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आगाज 27 नवंबर से होगा। इस मैच में भारतीय टीम के बेहतरीन बल्लेबाज रोहित शर्मा नहीं खेल पायेंगें। बता दें कि रोहित शर्मा चोटिल होने की वजह से वनडे सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा नहीं बन पायें हैं।
वहीं इस वनडे सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने गुरूवार को कहा कि भारत के पास वनडे टीम में रोहित शर्मा की जगह लेने के लिये कई बेहतरीन बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उनकी गैर मौजूदगी में शिखर धवन के साथ पारी की शुरूआत मयंक अग्रवाल कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें |
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया का ऐलान, जानें किन खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
फिंच ने आगेस कहा कि इसमें कोई शक नहीं है कि वो एक शानदार खिलाड़ी हैं। रोहित की चोट दुर्भाग्यपूर्ण है। आप हमेशा सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों के खिलाफ खेलना चाहते हैं। उनकी जगह जो भी लेगा, शायद मयंक वो भी शानदार खिलाड़ी हैं।
कुछ इस प्रकार है भारत की वनडे टीम: विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, मयंक अग्रवाल, रविंद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, शार्दुल ठाकुर।
यह भी पढ़ें |
शिखर धवन ने उनकी फार्म को लेकर हो रही आलोचना पर दिया यह करारा जबाव