IND vs AUS: बारिश के चलते ड्रॉ हुआ मैच, टेस्ट सीरीज 1-1 से हुई बराबर

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हो गया है। पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 18 December 2024, 1:24 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हो गया है।  पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 8 रन बना लिए थे। 

डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता के अनुसार, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गाबा टेस्ट बारिश के चलते ड्रॉ हो गया है। पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 275 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके बाद भारत ने बिना विकेट गवाए 8 रन बना लिए थे। जिसके बाद ब्रिसबेन में तेज बारिश आ गई और खराब मौसम के चलते मैच को ड्रॉ कर दिया गया। 

भारत को मिला 275 रनों का लक्ष्य 

1-1 से बराबर हुई टेस्ट सीरीज

फिलहाल टेस्ट सीरीज 1-1 से बराबर हो गई और अब अगला मैच मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा। वैसे तो पूरे मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम छाई हुई थी लेकिन चौथे और आखिरी दिन भारतीय टीन ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। 

आर अश्विन ने लिया संयास

मैच के बाद स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया है। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में मौका मिला था, लेकिन वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए। जिसके बाद आर अश्विन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर आज मेरा आखिरी दिन था। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर के तौर पर मैं अब गेम से नहीं जुड़ा रहूंगा, लेकिन किसी ना किसी तरह इस खेल से जरूर जुड़ा रहूंगा।"

Published : 
  • 18 December 2024, 1:24 PM IST