IND vs AUS: WTC फाइनल में कैसे हो सकती है Team India की एंट्री? जानें पूरा समीकरण
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिस्बेन में खेले गए तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा था, जिसके बाद WTC 2025 के फाइनल में भारत के पहुंचने की संभावना कम है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ब्रिसबेन में खेले गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का तीसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा था। मैच के इस रिजल्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC 2025) के फाइनल की रेस और दिलचस्प हो गई है। हालांकि, इस ड्रॉ के चलते भारतीय टीम की फाइनल की राह थोड़ी मुश्किल हो गई है।
पॉइंट्स पर्सेंटेज में आई गिरावट
इस ड्रॉ के साथ भारत के प्वाइंट्स में कुल चार अंक और एड हो गए है, जिससे टीम के कुल अंक 114 हो गए। हालांकि, भारत का पीसीटी 57.29% से गिरकर 55.88% हो गया। दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया का पीसीटी भी 60.71% से गिरकर 58.88% हो गया। वहीं, दक्षिण अफ्रीका 63.33% के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है, जबकि ऑस्ट्रेलिया दूसरे और भारत तीसरे पोजीशन पर है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी 2 टेस्ट के लिए किया स्क्वॉड का ऐलान, किये बड़े बदलाव
WTC फाइनल में भारत के पहुंचने का समीकरण
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, भारतीय टीम को अगर अब वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के फाइनल में जगह बनानी है तो उसे बाकी बचे दो मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। इसके अलावा कुछ इस तरह के समीकरण टीम इंडिया को फाइनल का टिकट दिला सकते है।
दोनों मैच में जीत
अगर भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाकी बचे दोनों टेस्ट जीतने में सफल रहता है, तो टीम के 138 पॉइंट्स होंगे और पॉइंट्स पर्सेंटेज बढ़कर 60.52% हो जाएगी। इस स्थिति में भारत सीधे फाइनल में पहुंच जाएगा, जबकि ऑस्ट्रेलिया फाइनल की दौड़ से बाहर हो जाएगा।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS: गाबा टेस्ट की टाइमिंग में हुआ बड़ा बदलाव, जानें कितने बजे शुरू होगा तीसरा मैच?
एक जीत और एक ड्रॉ
अगर भारत सीरीज के बाकी बचे दो मैचों में से एक मैच जीतता है और एक ड्रॉ करता है, तो टीम के 130 पॉइंट्स हो जाएंगे और पॉइंट्स पर्सेंटेज 57.01% हो जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ सीरीज 2-0 से जीतनी होगी।
सीरीज 2-2 से बराबर
अगर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मौजूदा सीरीज 2-2 से बराबरी पर खत्म होती है तो भारत के 126 अंक और पॉइंट्स पर्सेंटेज 55.26% हो जाएगा। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जीत के साथ भारत से आगे निकल सकता है।