IND vs AUS: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर यह तेज गेंदबाज
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। दरअसल यह तेज गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।
नई दिल्ली: मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन गेंदबाजी के दौरान उमेश चोटिल हो गये थे। जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा था।
अब तेज गेंदबाज उमेश यादव ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हो गए हैं। वह सीरीज के बाकी दो मैचों में नहीं खेल पाएंगे। अब उमेश तीसरे और चौथे टेस्ट मैच में गेंदबाजी करते नजर नहीं आयेंगे। ऐसे में टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। टी-नटराजन को उनकी जगह टीम में जगह दी गई है।
यह भी पढ़ें |
IND vs AUS Boxing Day Test: भारतीय टीम को लगा बड़ा झटका, चोटिल होकर मैदान से बाहर हुआ यह खिलाड़ी
बीसीसीआई ने एक बयान जारी करते हुए कहा था कि उमेश यादव ने अपना चौथा ओवर फेंकने के दौरान पिंडली में दर्द की शिकायत की थी। बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने उनकी जांच की। उनका अब स्कैन किया जायेगा। वहीं अब खबर है कि उनका स्कैन हो चुका है, जिसकी वजह से वे बाकि बचे दो टेस्ट मैच नहीं खेल पायेंगे।
बता दें कि पहले ही भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और इशांत शर्मा चोटिल होने की वजह से टीम में शामिल नहीं हैं।
यह भी पढ़ें |
Ind vs Aus: चोटिल उमेश यादव की जगह इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका, करेंगे सिडनी में टेस्ट डेब्यू