IND vs AUS 1st Test Match: भारतीय टीम का टेस्ट में न्यूनतम स्कोर, बनाया ये शर्मनाक रिकॉर्ड

डीएन ब्यूरो

भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे एडिलेड टेस्ट मैच में भारत की दूसरी पारी बुरी तरह से चरमरा गई है। इस दौरान टीम इंडिया ने एक बेहद ही शर्मनाक रिकॉर्ड बनाया है। पढ़ें पूरी खबर

(फाइल फोटो)
(फाइल फोटो)


एडिलेड: भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रहे एडिलेड टेस्ट मैच में भारत का शर्मनाक प्रदर्शन रहा है। भारत ने अब तक के सबसे कम रन बनाए हैं। भारत का कुल स्कोर सिर्फ 36 रन है।

भारतीय क्रिकेट टीम बेहद शर्मनाक बल्लेबाजी प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दिन-रात्रि टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहले सत्र में अपने इतिहास के रिकॉर्ड न्यूनतम स्कोर 36 रन पर ढेर हो गई। कप्तान कोहली समेत भारत के 6 खिलाड़ी 19 रनों पर आउट हो चुके थे और 31 रन पर 9 खिलाड़ी आउट हो गए हैं।

भारत ने 20 जून 1974 को लॉर्डस मैदान में इंग्लैंड के खिलाफ 42 रन का स्कोर बनाया था। उसके बाद जाकर भारत ने अब अपने सबसे न्यूनतम स्कोर का रिकॉर्ड बना दिया है। भारत की दूसरी पारी में नौ विकेट पर 36 रन बने और मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण रिटायर हुए और उसके साथ ही भारत की पारी समाप्त हो गई।










संबंधित समाचार