IND vs AFG: इन खिलाड़ियों पर रहेगी दुनिया की नजर, मैच पलटने का रखते हैं दम

डीएन ब्यूरो

भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाना है। सीरीज शुरू होने से पहले कुछ खिलाड़ी चर्चा का केंद्र बने हुए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर
इन खिलाड़ियों पर रहेगी फैंस की नजर


पंजाबः भारत और अफगानिस्तान के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाना है। मोहाली में शाम 7 बजे से मैच शुरू होगा। दर्शकों की नजर कुछ खास खिलाड़ियों पर रहेगी। इन खिलाड़ियों के बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।     

आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप में दोनों ही टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया था। लेकिन कुछ खिलाड़ी चर्चा का केंद्र बने हुए थे। जिनमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, अफगानिस्तान के ऑल राउंडर अजमतुल्लाह उमरजई और बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज शामिल हैं।  

रोहित शर्मा

वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया था। भारतीय टी20 टीम में करीब 14 महीने बाद उनकी वापसी हो रही है। बता दें, इस सीरीज के बाद भारत इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा और फिर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन होगा। शर्मा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं।  

अजमतुल्लाह उमरजई

आईपीएल 2024 में अजमतुल्लाह उमरजई गुजरात टाइटंस के लिए खेलते नजर आएंगे। वर्ल्ड कप के दौरान उमरजई ने बल्लेबाजी के साथ-साथ गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन दिखाया था। आज मैच में फैंस के अलावा उमरजई पर उनकी आईपीएल टीम की नजर भी रहेगी।

रहमानुल्लाह गुरबाज

रहमानुल्लाह गुरबाज अफगानिस्तान के ओपनर है। उनका टी20 करियर शानदर रहा है। बता दें, गुरबाज आईपीएल का हिस्सा रहे हैं। 

कौन जीत सकता है मैच

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, भारत के मैच जीतने के चांस 90 प्रतिशत से अधिक है। हालांकि अगर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत बढ़िया टारगेट देने से चुकती है तो बड़ा उलटफेर देखने को मिल सकता है। मैच से पहले टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ ने बताया कि रोहित शर्मा के साथ यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करने मैदान में उतरेंगे। आपको बता दें, इस टी20 सीरीज के बाद भारत इंग्लैंड से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलेगा और फिर इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का आयोजन होगा।
 










संबंधित समाचार