राजस्थान पालिटिक्स में हुई इन्कम टैक्स की एंट्री, गहलोत के करीबियों पर अचानक छापे से हड़कंप

डीएन ब्यूरो

राजस्थान में गहराये सियासी संकट के बीच कुछ नेताओं की मूसीबतें आने वाले समय में और बढ सकती है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा कुछ नेताओं के घरों और विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की बड़ी खबर आ रही है। पूरी खबर..

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर


जयपुर: राजस्थान में सियासी संकट से जूझ रही गहलोत सरकार के दो करीबी नेताओं की मुश्किलें बढ सकती है। इनकम टैक्स विभाग द्वारा राजस्थान, मुंबई, दिल्ली समेत कुछ अन्य शहरों में इस समय संदिग्ध मामलों को लेकर कुछ नेताओं और उद्यमियों के ठिकानों पर छापेमारी की खबरें आ रही है।

डाइनामाइट न्यूज को सूत्रों से जानकारी मिली है कि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी दो कांग्रेसी नेताओं के घर पर भी इनकम टैक्स द्वारा छापेमारी की जा रही है। जिन नेताओं के ठिकानों पर आईटी विभाग की छापेमारी की जा रही हैं, उनमें गहलोत के करीबी माने जाने वाले नेता राजीव अरोड़ा और धर्मेंद्र राठौड़ भी शामिल हैं।

इनकम टैक्स की यह छापेमारी एक साथ कई शहरों और राज्यों में की जा रही है। हालांकि अभी विभाग द्वारा इसके बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं मिली है।

इनकम टैक्स की इस छापेमारी से संबंधित और विवरण की अभी इंतजार किया किया जा रहा है। 










संबंधित समाचार