बीएसएफ मुख्यालय में एस्ट्रो टर्फ हॉकी मैदान का उद्घाटन, जानिये इससे जुड़ी ये खास बातें

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को यहां बीएसएफ मुख्यालय पर हॉकी के लिये आधुनिक एस्ट्रो टर्फ का उद्घाटन किया । पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 June 2023, 5:33 PM IST
google-preferred

जालंधर: खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने सोमवार को यहां बीएसएफ मुख्यालय पर हॉकी के लिये आधुनिक एस्ट्रो टर्फ का उद्घाटन किया ।

इस मौके पर ठाकुर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में भारत में खेलों को बढावा देने के सरकार के प्रयासों का भी उल्लेख किया ।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाकुर के हवाले से एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया ,‘‘ खेल सर्वांगीण विकास का जरिया है और भारत सरकार हमारे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को जरूरी बुनियादी ढांचा और मौके देने के लिये पूरी तरह से प्रतिबद्ध है । यह उसी सिलसिले का हिस्सा है ।’

ठाकुर ने कहा कि नवनिर्मित स्टेडियम ने अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरे उतरने के लिये हॉकी इंडिया से सारी मंजूरी ले ली है ।

विज्ञप्ति के अनुसार इस टर्फ पर करीब छह करोड़ रूपये का खर्च आया है । इससे खिलाड़ियों को विश्व स्तरीय अभ्यास सुविधायें ही नहीं मिलेंगी बल्कि भविष्य में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों के आयोजन का भी मार्ग प्रशस्त होगा।

Published : 
  • 26 June 2023, 5:33 PM IST

Related News

No related posts found.