कर्नाटक में आगामी चुनाव के मद्देनजर राज्य की सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई,पढ़ें ये रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

दक्षिण कन्नड़ (डीके) जिला प्रशासन ने मई में कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नकदी और उपहारों का अनुचित इस्तेमाल रोकने के वास्ते केरल से सटी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

कर्नाटक राज्य की सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई
कर्नाटक राज्य की सीमा पर सतर्कता बढ़ाई गई


मेंगलुरु: दक्षिण कन्नड़ (डीके) जिला प्रशासन ने मई में कर्नाटक में होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नकदी और उपहारों का अनुचित इस्तेमाल रोकने के वास्ते केरल से सटी सीमा पर सतर्कता बढ़ा दी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डीके के उपायुक्त एम आर रवि कुमार ने बताया कि केरल के साथ अंतर-राज्यीय सीमा बिंदुओं पर 10 जांच चौकियां स्थापित की गई हैं। उन्होंने बताया कि डीके में अंतर-जिला और स्थानीय जांच चौकियों सहित कुल 27 जांच केंद्र स्थापित किए गए हैं।

कुमार ने कहा कि आदर्श आचार संहिता का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए पुलिस और अन्य विभागों की मदद से सभी कदम उठाए जा रहे हैं।

निर्वाचन आयोग ने आचार संहिता का क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के लिए डीके जिला पंचायत के मुख्य चुनाव अधिकारी कुमार को जिला नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। जिले के आठ विधानसभा क्षेत्रों में भी प्रत्येक के लिए नोडल अधिकारी तैनात किए गए हैं।

शहर के पुलिस आयुक्त कुलदीप कुमार आर जैन ने चेतावनी दी कि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 










संबंधित समाचार