UP Budget Session: यूपी विधान सभा में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना पढ़ते रहे बजट, सदन में सुस्ताते रहे सदस्य

पूजा मिश्रा

गुरुवार को यूपी के विधानसभा सदन में वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने राज्य का वित्त बजट 2022-23 का पेश किया। जब वित्त मंत्री सुरेश खन्ना बजट पढ़ रहे थे, उस दौरान सदन में कुछ सदस्य सुस्ताते हुए दिखाई दिए। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़ें पूरी खबर

यूपी के सदन में बजट सत्र के दौरान सुस्ताते रहे सदस्य
यूपी के सदन में बजट सत्र के दौरान सुस्ताते रहे सदस्य


लखनऊ: उत्तर प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने गुरूवार को यूपी विधानसभा में राज्य का वित्त बजट 2022-23 पेश किया। सदन में जब वित्त मंत्री बजट का भाषण दे रहे थे, उस दौरान सदन में कुछ सदस्यों को सोते-सुस्ताते देखा गया।

यूपी सीएम योगी अक्सर अपने मंत्रियों और विधायकों को चुस्त-दुरस्त रहने का पाठ पढाते रहते हैं और सरकार की योजनाओं में सक्रियता से भाग लेने को भी कहते रहते है, ऐसे में सदन में वित्त बजट के बीच-बीच में सदस्यों की सुस्ती हास्यस्पद वाली है।

वित्त मंत्री ने लगभग डेढ़ घंटे का बजट भाषणा पढ़ा और इस दौरान योगी सरकार की उपलब्धियों को भी गिनाया। वित्त मंत्री ने कई ऐसी योजनाओं का भी जिक्र किया, जो खास मंत्रियों और उनके विभागों से जुड़ी हुई थी, संभव है कि सुस्ताते सदस्य इन बातों को भी ध्यान से न सुन सके होंगे। ऐसे में बड़ा सवाल है कि बजट के प्रावधानों को ये सदस्य कितने जागरूक होंगे? 

हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने बजट भाषण के अंत में साफ किया कि सभी सदस्यों को संपूर्ण बजट की प्रतियां अलग से उपलब्ध करा दी जाएंगी, जिससे इन सुस्ताते सदस्यों का काम अब आसान हो जायेगा।  










संबंधित समाचार