लोकसभा चुनाव: पहले चरण के वोटिंग में इन दिग्गजों की किस्‍मत ईवीएम में होगी बंद

डीएन ब्यूरो

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों में पर वोटिंग जारी है। इन 91 लोकसभा सीटों में कई ऐसी सीटें हैं जिस पर कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पहले चरण के वोटिंग में किन बड़े नेताओं की किस्‍मत ईवीएम में बंद होगी।

इन दिग्गजों की किस्‍मत आज ईवीएम में होगी बंद
इन दिग्गजों की किस्‍मत आज ईवीएम में होगी बंद


नई दिल्ली: पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों में पर वोटिंग जारी है। इन 91 लोकसभा सीटों में कई ऐसी सीटें हैं जिस पर कई दिग्गज नेता चुनावी मैदान में हैं। पहले चरण में केंद्रीय नितिन गडकरी, चौधरी अजित सिंह, वीके सिंह और जयंत चौधरी समेत कई बड़े नेताओं की किस्मत ईवीएम में बंद हो जाएगी।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। यहां गडकरी का मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार नाना पटोले से है।

जनरल वीके सिंह

पूर्व सेना प्रमुख और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह की साख भी पहले चरण में दांव पर लगी है। दरअसल वीके सिंह दिल्ली से सटे गाजियाबाद से चुनावी मैदान में हैं। भाजपा की टिकट पर लड़ रहे वीके सिंह का मुकाबला कांग्रेस की डॉली शर्मा से है।

 

गौतम बुद्ध नगर से महेश शर्मा

बीजेपी ने केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा को गौतम बुद्ध नगर यानी नोएडा से टिकट दिया है। उनके खिलाफ गठबंधन ने सतवीर नागर को उम्मीदवार बनाया है।

जीतनराम मांझी

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी गया लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।

असदुद्दीन ओवैसी

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआइएमआइएम) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी हैदराबाद से चुनाव लड़ रहे हैं। 

चिराग पासवान

चिराग पासवान लोजपा अध्यक्ष राम बिलास पासवान के बेटे हैं। चिराग एनडीए गठबंधन के तहत बिहार की जमुई लोकसभा सीट से चुनावी रण में हैं।

चौधरी अजीत सिंह

रालोद के संस्थापक चौधरी अजीत सिंह मुजफ्फरनगर सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। उनकी टक्कर भाजपा उम्मीदवार संजीव बाल्यान से है।

 नसीमुद्दीन सिद्दीकी

नसीमुद्दीन सिद्दी इस बार यूपी की बिजनौर लोकसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। 

हाजी याकूब कुरैशी

मेरठ सीट महागठबंधन में बसपा को मिली है। इस सीट पर बीएसपी ने हाजी याकूब कुरैशी को उम्मीदवार बनाया है।










संबंधित समाचार