Site icon Hindi Dynamite News

पकड़ी कोठी में विराट कुश्ती दंगल, जानिये किसने किसको दी पटखनी

महराजगंज जनपद के पकड़ी कोठी कुश्ती में दिल्ली के साहिल ने गोरखपुर रेलवे के पहलवान को पटखनी देकर दंगल जीत लिया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पकड़ी कोठी में विराट कुश्ती दंगल, जानिये किसने किसको दी पटखनी

महराजगंज: जनपद के पकड़ी कोठी में दो दिवसीय विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। दंगल के दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री सुशील कुमार टिबडेवाल के साथ समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष विद्यासागर यादव समेत ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर दंगल की शुरुआत कराई।

इस दंगल में गोरखपुर, बनारस, दिल्ली, अयोध्या, मुजूरी, पक्केबाग और गोरखपुर रेलवे के पहलवानों ने शिरकत की। दूसरे यानी आखिरी दिन दंगल के समापन के समय दिल्ली के साहिल और गोरखपुर रेलवे के पहलवान संदीप आपस में भिड़े।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक खेल के अंतिम समय में दिल्ली के साहिल ने गोरखपुर रेलवे के पहलवान संदीप को पटखनी देते हुए दंगल में रखे गए इनाम को अपने नाम कर लिया।

दंगल में 36 हजार रुपए का नगद इनाम रखा गया था। जिसमें विजेता पहलवान साहिल को 25 हजार और उपविजेता संदीप को 11 हजार रुपए का नगद इनाम दिया गया।

आयोजक सतपाल यादव और राष्ट्रीय पहलवान शैलेश यादव ने बताया कि यह दंगल पिछले 10 वर्षों से लगातार जारी है। जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से पहलनो का जमावड़ा लगता है। इस दौरान सपा नेता आमिर खान, विजय यादव समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

Exit mobile version