Uttarakhand: कॉर्बेट मामले में एनजीटी को सौंपी गई रिपोर्ट, जानिए ताजा अपडेट

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण तथा वृक्षों के अवैध कटान के मामले में वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल समिति द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंप दी गयी है । एक वन अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी।

Updated : 14 March 2023, 8:10 AM IST
google-preferred

ऋषिकेश: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में अवैध निर्माण तथा वृक्षों के अवैध कटान के मामले में वन महानिदेशक चंद्र प्रकाश गोयल समिति द्वारा की गयी जांच की रिपोर्ट राष्ट्रीय हरित अधिकरण को सौंप दी गयी है । एक वन अधिकारी ने सोमवार को यहां यह जानकारी दी ।

वन अधिकारी ने नाम न उजागर करने की शर्त पर बताया कि गोयल की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय जांच समिति ने अपनी रिपोर्ट एनजीटी की मुख्य शाखा को सौंपी है ।

लगभग ए​क दर्जन समितियों ने कॉर्बेट में हुई कथित अनियमितताओं की जांच की है और उसके लिए वन विभाग के अधिकारियों को दोषी बताया है ।

अधिकारी ने बताया कि यह जांच रिपोर्ट भी उनसे अलग नहीं है।

Published : 
  • 14 March 2023, 8:10 AM IST

Related News

No related posts found.