टैक्स धोखाखड़ी के मामले में संदिग्ध को डेनमार्क प्रत्यर्पित किया जाएगा, जानिये पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

दुबई की एक अपीलीय अदालत ने डेनमार्क प्रत्यर्पित करने के खिलाफ ब्रिटिश नागरिक संजय शाह की अपील को खारिज कर दिया है। वह डेनमार्क में धोखाधड़ी व धन शोधन के आरोपों में वांछित है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

दुबाई कोर्ट (फाइल फोटो)
दुबाई कोर्ट (फाइल फोटो)


दुबई: दुबई की एक अपीलीय अदालत ने डेनमार्क प्रत्यर्पित करने के खिलाफ ब्रिटिश नागरिक संजय शाह की अपील को खारिज कर दिया है। वह डेनमार्क में धोखाधड़ी व धन शोधन के आरोपों में वांछित है।

एक बयान के मुताबिक, शाह (52) को दुबई पुलिस ने डेनमार्क की प्रत्यर्पण याचिका की प्रतिक्रिया में पिछले साल जून में गिरफ्तार किया था और उसका प्रत्यर्पण का मामला अटॉर्नी जनरल ने दुबई की अदालत में भेज दिया था।

दुबई की अदालत ने शुरू में डेनमार्क के प्रत्यर्पण आग्रह को खारिज कर दिया था लेकिन अटॉर्नी जनरल चांसलर इस्साम इसा अल हुमैदान ने अंतरराष्ट्रीय न्यायिक सहयोग कानून के तहत अपील की।

यहां रविवार शाम में जारी बयान के मुताबिक, इसके बाद ‘दुबई कोर्ट ऑफ कैसेशन’ (अपीलीय अदालत) ने शाह को डेनमार्क प्रत्यर्पित करने के फैसले को बरकरार रखा।

पिछले साल दुबई की एक अदालत ने फैसला दिया था कि शाह को डेनमार्क प्रत्यर्पित किया जाएगा। उसपर 1.7 अरब डॉलर की कर योजना की साजिश रचने का आरोप है।

‘हेज फंड’ (निजी निवेश साझेदार) कारोबारी शाह ने 2012 से 2015 के बीच ऐसी योजना चलाई जिसके तहत विदेश कंपनियों ने डेनमार्क की कंपनियों में हिस्सेदार होने का दिखावा किया और कर रिफंड के लिए दावा किया जबकि वे इसके लिए पात्र नहीं थीं।










संबंधित समाचार