Site icon Hindi Dynamite News

Raebareli: युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस ने मांगा पीड़ितों के लिए मुआवजा

ऊंचाहार के मदारीपुर में हुई सर्राफा व्यवसाई के बेटे की हत्या के मामले को लेकर परिवार में रोष है। वहीं कांग्रेस नेता अतुल सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपए मुआवजा देने की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Raebareli: युवक की हत्या के मामले में कांग्रेस ने मांगा पीड़ितों के लिए मुआवजा

रायबरेली: ऊंचाहार के मदारीपुर में हुई सर्राफा व्यवसाई के बेटे की हत्या के मामले में आज शोभित कौशल का शव पोस्टमार्टम के बाद घर पहुंचा, तो परिजनों ने अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया।

सीओ (CO) और एसडीएम (SDM) ने मृतक के परिजनों से बात की तो मृतक के परिजनों ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग रखी। आरोपियों के गिरफ्तारी के बाद ही होगा अंतिम संस्कार करने की बात कही। हालांकि, बाद में पुलिस (Police) ने मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन देकर मृतक का अंतिम संस्कार करवाया। 

परिवार में बना हुआ है रोष 

रायबरेली के ऊंचाहार में व्यवसाई के बेटे के साथ हुई बर्बरता को लेकर परिवार में रोष बना हुआ है। आज जब बेटे का शव पोस्टमार्टम होने के बाद घर पहुंचा तो परिजनों में काफी आक्रोश देखने को मिला। इस पूरे मामले में राज्य सरकार को राजनीतिक दलों के लोग घेरते नजर आ रहे है। राजनीतिक पार्टियां भी पीड़ित परिवार के घर पहुंच रही है। इसके साथ ही सरकार और कानून व्यवस्था को लेकर तीखे तंज कस रही है।

कांग्रेस नेता ने की मुआवजा देने की मांग

कांग्रेस नेता व ऊंचाहार से पूर्व कांग्रेस प्रत्याशी रहे अतुल सिंह ने कहा कि वह मांग करते हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार पीड़ित परिवार को एक करोड रुपए मुआवजा दे। उन्होंने कहा कि इस मामले में युवक की किसी महिला से सम्बन्ध की बात जोड़ी जा रही थी लेकिन यह भ्रामक है। हत्या लूट के इरादे से की गई है। पुलिस भी यह बात कह रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं बची है। अब बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह लोगों को बुलाकर ले जाते हैं और उनकी हत्या कर देते हैं।

अगर आप युवा है और नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आप हमारी 'युवा डाइनामाइट' को विजिट कर सकते हैं। 
https://www.yuvadynamite.com

Exit mobile version