सीतापुर में पुलिस ने 20 हजार के इनामी कुख्यात लुटरे को किया गिरफ्तार, अनोखे अंदाज में ज्वैलर्स के साथ की थी लूट

डीएन ब्यूरो

यूपी के सीतापुर में पुलिस ने गैंग के साथ मिलकर लूटपाट करने वाले 20 हजार के इमानी लुटेरे को पकड़ा है, आरोपी ने खौफनाक तरीके से व्यापारी को भी लूटा था। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट

कुख्यात लुटरे को किया गिरफ्तार
कुख्यात लुटरे को किया गिरफ्तार


सीतापुर: लूट की घटना में वांछित 20 हजार रुपये के इनामी लुटेरे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से भारी मात्रा में लूट के सोने-चांदी के जेवरात बरामद किए हैं। आरोपी ने कुछ दिन पहले एक व्यापारी के साथ लूट को भी अंजाम दिया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार स्वाट/सर्विलांस व थाना बड्डूपुर पुलिस की संयुक्त टीम ने लूट की घटना से वांछित 20 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त नरेन्द्र लोनिया निवासी बेहटा छावनी थाना महमूदाबाद को आज ग्राम निजामपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से भारी मात्रा में लूटे गए सोने-चांदी के जेवरात,  860 रुपये नकद व 1 अवैध तमंचा बरामद हुआ है।

एएसपी सीएन सिन्हा ने बताया कि अभियुक्त का एक गैंग है जो लूट की वारदात करता है। गिरफ्तार अभियुक्त ने अपने अन्य साथियों के साथ पूर्व में सुनियोजित तरीके से थाना बड्डूपुर क्षेत्र में ज्वैलरी की दुकान बन्द कर वापस घर जा रहे मनोज उर्फ नरेन्द्र के साथ दिनांक 29 जनवरी 2024 को डफरपुर चौराहे के पास बाइक में लात मारकर गिराकर उनके साथ मारपीट करके आभूषण से भरा बैग छीन कर भाग गये थे।

 वारदात के बाद पीड़ित ने पुलिस को शिकायत दी थी जिसके बाद पुलिस ने शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस ने इस मामले में पूर्व में ही उक्त अभियोग से सम्बन्धित 3 अभियुक्तों कल्लन उर्फ विजय पाल व झबरा उर्फ आनन्द मौर्या को गिरफ्तार किया था और 14 जून को थाना सफदरगंज क्षेत्रान्तर्गत 20 हजार का इनामिया ओपी उर्फ ओमप्रकाश रावत को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।










संबंधित समाचार