

यूपी के संत कबीर नगर में गुरुवार को सुसाइड की वारदात से गांव में दहशत का माहौल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
संत कबीर नगर: जनपद के बखिरा थाना क्षेत्र में गुरुवार को एक सुसाइड का मामला सामने आया है। जगदीशपुर निवासी एक युवती ने सिरफिरे युवक से तंग आकर फंदे से लटकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान संजना गौड़ (22) के रूप में हुई है। वह बीए की छात्रा थीं और बखिरा कस्बे में एक कपड़े की दुकान में करीब एक वर्ष से काम करती थी।
जानकारी के अनुसार पड़ोसी गांव का एक सिरफिरा युवक पिछले कई माह से मृतका संजना गौड़ से फोन पर बात करता था और उसे परेशान करता था। युवती के विरोध करने पर धमकी भी देता था। इससे आहत होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
मृतका की मां हेमा देवी पत्नी राजू गौड़ ने तहरीर में बताया कि वह बखिरा कस्बे में एक कपड़े की दुकान में करीब एक वर्ष से काम करती थी। यह युवक अक्सर उससे फोन पर बातें करता था। जबकि वह उससे बातें नहीं करना चाहती थी। मना करने के बाद भी युवक उस पर फोन पर बात करने का दबाव बना रहा था। इसकी शिकायत संजना ने अपने भाई विनय गौड़ से की थी।
मृतका की मां ने आरोप लगाया कि सिरफिरे युवक से तंग आकर उसकी बेटी ने फंदे से लटककर जान दे दी।
मृतक संजना गौड़ तीन बहनों में दूसरे नंबर की थी। उनके पिता राजू गौड़ गोरखपुर में व भाई विनय गौड़ मद्रास-तमिलनाडु में मजदूरी करते हैं। बेटी की मौत से घर में मातम छाया हुआ है।
पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की तहरीर दर्ज की गई है। पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है।