महराजगंज: फरेंदा में चोरों ने तोड़ा शटर का ताला, दुकान से 5.45 लाख की नकदी लेकर फरार, जानिये पूरी वारदात

इन दिनों महराजगंज में लूट, छिनैती और चोरी जैसे बड़ी घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। फरेंदा में बिल्डिंग मैटेरियल कारोबारी के दुकान से लाखों रुपये चोरी हो गया। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 7 April 2023, 5:58 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महाराजगंज): फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के नगर पंचायत आनंद नगर के वार्ड नंबर 12 अटल नगर में स्थित मौर्या बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान का ताला तोड़कर चोरों ने बड़ी वारदात को अंजाम दिया। दुकान मालिक ने चोरों द्वारा दुकान से 5 लाख 45 हजार रुपये चोरी करने के दावा किया है। चोरी की तहरीर फरेंदा कोतवाली में दी गई है। पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता  के अनुसार फरेंदा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 नगर पंचायत आनंद नगर अटल नगर में स्थित गिट्टी बालू हार्डवेयर सीमेंट सरिया की थोक दुकान मौर्या बिल्डिंग मैटेरियल के यहां बीती रात शटर का ताला तोड़कर 5,45000 की चोरी कर ली गई।

दुकान के मालिक तीजू राम मौर्य ने बताया कि रात हो जाने के कारण वे दुकान पर ही उक्त पैसा रखकर ताला बंद करके घर चले गए थे। सुबह जब वह 6:00 बजे दुकान खोलने आए तो उन्होंने देखा कि शटर थोड़ा ऊपर उठा हुआ था, जिसे देखकर वह घबरा गए। उनके द्वारा शटर उठाकर दुकान के अंदर पहुंचा गया तो गल्ले का भी ताला टूटा हुआ मिला और गल्ले में रखे सारे रुपए 5,45000 चोरी हो चुके थे।

उन्होंने बताया कि उक्त चोरी की सूचना फरेंदा कोतवाली में दी गई कोतवाली पुलिस मौके घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पड़ताल किया गया।
फरेंदा कोतवाल सत्येंद्र कुमार राय ने बताया कि उक्त घटना की सूचना तहरीर के माध्यम से मिली है। मामले में जांच पड़ताल जारी है और जरूरी कार्रवाई की जायेगी।

Published : 
  • 7 April 2023, 5:58 PM IST