लखनऊ में दबंगों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े बुजुर्ग को पीटा

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में अपराध के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक दुकान में तीन दबंगो ने घुसकर बुजुर्ग को बुरी तरह पीटा है। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2020, 4:21 PM IST
google-preferred

लखनऊः दबंगों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। दिनदहाड़े दबंगों ने दुकानदार की पिटाई की है। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है। सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ेंः यूपी में डीजी स्तर के अफसरों के तबादले, पूर्व डीजीपी रहे जावीद अहमद बनें फायर सर्विसेज के डीजी

मामला थाना महानगर क्षेत्र का है। जहां बुजुर्ग की दुकान में 3 दबंगों ने घुसकर बुजुर्ग को लातों, घूसों और ईंटे से जमकर पीटा। वहीं साथ में आए चौथे दबंग ने वीडियो बनाया है। 6 जनवरी को मार खाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी थी।

यह भी पढ़ेंः आलोक सिंह बने नोएडा के पहले पुलिस आयुक्त, सुजीत पांडेय होंगे लखनऊ के पुलिस आयुक्त

पीड़ित का कहना है कि CCTV में मारपीट करने वाले दबंग कैद हुए हैं। इसके बाद भी अभी तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है।