

कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गावं में नाबालिग लड़की से गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। जानिए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
कोल्हुई (महराजगंज): कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार की शाम को नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। एक अधेड़ और उसके सहयोगी पर इस घिनौनी घटना को अंजाम देने का आरोप लगा है, जिसके बाद से लोग उस व्यक्ति को कड़ी से कड़ी सजा मिले ऐसी मांग कर रहे हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गुरुवार की शाम नाबालिग लड़की कोल्हुई थाना क्षेत्र के एक चौराहे पर कुछ सामान लेने आई थी बताया जा रहा है कि वापस घर जाते समय पीड़िता को पानी पीना था।
तभी उसने दुकानदार से पूछा चाचा नल है क्या दुकानदार ने बताया कि अंदर है। लड़की अंदर चली जाती है और पानी पीकर वहीं लेट जाती है। बताया जा रहा है कि पीड़ित को चक्कर आ गया जिसके कारण वह वही लेट गई तभी 50 साल के दरिंदे दुकानदार और उसके एक साथी की नीयत खराब हो गई और नाबालिग लड़की के साथ घिनौनी घटना को अंजाम दे डाली।
शाम को जब लड़की किसी तरह अपने घर पहुंची तो परिजनों को आपबीती बताई जिसके बाद परिजनों के होश उड़ गए। शुक्रवार की सुबह परिवार की महिलाओं ने घटना स्थल पहुंचकर दोनों आरोपियों को चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया जिसके बाद पूरा मामला खुलकर सामने आ गया।
इस मामले में एसओ अरविंद सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों राजाराम गुप्ता और सूरज प्रजापति को हिरासत में लेकर मु०अ०स० 96 पॉस्को एवं बीएनएस की धारा 70(2),3/4(2) मुकदमा दर्ज किया गया है। विधिक कार्यवाई की जा रही है।