

सोशल मीडिया पर मशहूर होने की धुन में इंदौर के कुछ युवकों ने एक मोटरसाइकिल के पीछे जलती सिगड़ी बांध कर रात के वक्त इस दोपहिया वाहन को शहर की व्यस्त सड़कों पर दौड़ाया और इस अजीबो-गरीब करतब का वीडियो बनाया।
इंदौर: सोशल मीडिया पर मशहूर होने की धुन में इंदौर के कुछ युवकों ने एक मोटरसाइकिल के पीछे जलती सिगड़ी बांध कर रात के वक्त इस दोपहिया वाहन को शहर की व्यस्त सड़कों पर दौड़ाया और इस अजीबो-गरीब करतब का वीडियो बनाया।
हालांकि, वीडियो वायरल होने से यह करतब उन्हें महंगा पड़ने वाला है क्योंकि यातायात नियमों के उल्लंघन पर कार्रवाई के लिए पुलिस उनकी तलाश कर रही है।
वायरल वीडियो में एक युवक मोटरसाइकिल चलाता नजर आ रहा है, जबकि दूसरा युवक इस दोपहिया वाहन के पीछे बंधी जलती सिगड़ी तापता दिखाई दे रहा है। चश्मदीदों के मुताबिक दोनों युवकों के कुछ साथियों ने अन्य मोटरसाइकिल पर सवार होकर इस करतब का वीडियो बनाया।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात प्रबंधन) अनिल पाटीदार ने संवाददाताओं से कहा,'हमें पता चला है कि युवकों ने सोशल मीडिया पर लोकप्रियता हासिल करने के लिए यह ऊटपटांग करतब किया जो उनके और सड़क पर चल रहे अन्य लोगों की जान के लिए खतरनाक साबित हो सकता था।'
उन्होंने बताया कि पुलिस इन युवकों को ढूंढ रही है और उनके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
No related posts found.