हरियाणा में किसी भी बिरादरी का मुख्यमंत्री बन सकता है, पद किसी के लिए आरक्षित नहीं

डीएन ब्यूरो

कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ‘चार उप मुख्यमंत्री बनाने के वादे’ वाले हालिया बयान को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि अब तो बात यह होनी चाहिए कि आलाकमान की स्वीकृति से 36 बिरादरी में से किसी भी बिरादरी का मुख्यमंत्री बन सकता है, क्योंकि यह पद किसी के लिए आरक्षित नहीं है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा
कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा


नयी दिल्ली: कांग्रेस महासचिव कुमारी सैलजा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के ‘चार उप मुख्यमंत्री बनाने के वादे’ वाले हालिया बयान को खारिज करते हुए बुधवार को कहा कि अब तो बात यह होनी चाहिए कि आलाकमान की स्वीकृति से 36 बिरादरी में से किसी भी बिरादरी का मुख्यमंत्री बन सकता है, क्योंकि यह पद किसी के लिए आरक्षित नहीं है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस आलाकमान ने किसी भी व्यक्ति को इसके लिए अधिकृत नहीं किया है कि वह व्यक्तिगत स्तर पर चार उप मुख्यमंत्री बनाने जैसा वादा करे।

पूर्व मुख्यमंत्री हुड्डा ने मंगलवार को कहा था कि कांग्रेस की सरकार बनने पर प्रदेश में ब्राह्मण, दलित, अन्य पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग की किसी अन्य जाति से कुल चार उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे।

उनका कहना था कि 2019 के चुनाव में भी ऐसा वादा किया गया था।

हुड्डा के इस बयान के बारे में पूछे जाने पर हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पूर्व अध्यक्ष सैलजा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘कांग्रेस का हिस्सा होने के नाते मैं कह सकती हूं कि 2019 में, मैं प्रदेश अध्यक्ष थी, ऐसी बात (चार उप मुख्यमंत्री की) कभी नहीं हुई। पार्टी आलाकमान की तरफ से भी उस वक्त ऐसी कोई घोषणा नहीं की गई थी। आज भी यह (बयान देने का) कौन सा वक्त है, कौन सा औचित्य है?’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम 36 बिरादरी की पार्टी हैं। हम सबको साथ लेकर चलते हैं। कौन क्या बनेगा, यह आलाकमान का फैसला होता है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी व्यक्ति को आलाकमान ने यह अधिकार दिया है कि इस तरह के वादे और बातें करे।’’

सैलजा का कहना था, ‘‘बात तो यह होनी चाहिए कि आलाकमान जिसे चाहे...हरियाणा में 36 बिरादरी में से किसी भी बिरादरी का मुख्यमंत्री बन सकता है। यह पद तो आरक्षित किया नहीं जाता है।’’

हुड्डा जाट समुदाय से आते हैं और वह करीब 10 वर्ष तक हरियाणा के मुख्यमंत्री रह चुके हैं और वर्तमान में विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष हैं।

दलित समुदाय से ताल्लुक रखने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री सैलजा मौजूदा समय में कांग्रेस महासचिव और छत्तीसगढ़ की प्रभारी हैं। वह कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी की करीबी मानी जाती हैं।

पिछले कुछ महीनों से हुड्डा तथा हरियाणा प्रदेश कांग्रेस के कुछ वरिष्ठ नेताओं के बीच कलह की खबरें लगातार सामने आ रही हैं।










संबंधित समाचार