बुलंदशहर में अपने ही मोहल्ले में युवक ने कर दी बड़ी वारदात, पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
यूपी के बुलंदशहर में स्याना पुलिस का काम देख कर पीड़ित को मिली राहत, आरोपी को भेजा जेल। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
बुलंदशहर: जनपद की स्याना पुलिस ने अपने ही मोहल्ले में लाखों रुपये के जेवरात व हजारों रुपये की नकदी चोरी करने वाले आरोपी को वारदात के 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 7 लाख की कीमत के जेवरात व 17500 नकद बरामद किए हैं।
यह भी पढ़ें |
बुलंदशहर: संशोधित कानूनों को लेकर अधिकारियों ने दिए नए आदेश, की गई विशेष बैठक
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार सीओ स्याना भास्कर कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 तारीख को कस्बा स्याना मौ नंदपुरी में अपने बेटे को दवा पिलवाने गए व्यक्ति के घर से लाखों के जेवरात व नकदी की चोरी हो गई थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर दो टीमें बनाई।
यह भी पढ़ें |
Crime in UP: बुलंदशहर के युवक ने नोएडा में फांसी लगाकर की आत्महत्या, जानिये पूरा मामला
जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली की चोरी मोहल्ले के रहने वाले ही एक युवक ने की है। जिसके बाद पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मामले का खुलासा कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं आरोपी के पास से चोरी का सारा माल बरामद कर लिया है। जिसमें करीब 7 लाख के जेवरात व 17500 की नकदी शामिल है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।