बृजमनगंज में बिजली के पोल पर लगे तार धू धू कर जले, नहीं पहुंचे जिम्मेदार, क्षेत्र में दहशत

महराजगंज जनपद के बृजमनगंज नगर पंचायत क्षेत्र में महात्मा गांधी इंटर कालेज के सामने आबादी क्षेत्र में बिजली के पोल पर लटके तारों से चिंगारी निकलने के बाद भी जिम्मेदार नहीं पहुंचे। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Updated : 13 April 2024, 7:31 PM IST
google-preferred

बृजमनगंज (महराजगंज): नगर पंचायत बृजमनगंज में महात्मा गांधी इंटर कालेज के सामने आबादी क्षेत्र के मुख्य मार्ग पर बिजली के पोल पर फाल्ट से सभी केबल जल रहा है और सड़क पर नीचे आग की चिंगारी गिर रही है।

जो एक बड़ी दुर्घटना का सबब बन सकता है।

बिजली विभाग को सूचना करने के वावजूद कोई भी जिम्मेदार मौके पर नही पहुंच पाया है।

इसको लेकर यहां के रिहायशी लोगों में भारी रोष है।

यदि समय रहते इसे ठीक नहीं किया गया तो बड़ा खतरा उत्पन्न हो सकता है।

Published : 
  • 13 April 2024, 7:31 PM IST