Bhilwara News: बीए पास पत्नी ने कम पढ़े लिखे पति को धोखे से उतारा मौत के घाट

भीलवाड़ा में महिला ने कम पढ़ा लिखा होने के कारण पति को जहर देकर मार दिया। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Updated : 7 July 2024, 8:00 AM IST
google-preferred

भीलवाड़ा: जिले के सदर थाना इलाके में पत्नी ने पति को दवा के बदले जहर देकर मार दिया। इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पत्नी ने पति को सिर्फ इसलिए मार दिया क्योंकि वो कम पढ़ा-लिखा था।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक सदर थाना क्षेत्र के धूमड़ास में रहने वाले मृतक के भाई नारायण गाडरी ने बीते 15 जून को थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी। शिकायत में उसने लिखा कि तीन जून की रात मेरे भाई मदन गाडरी को उसकी पत्नी टीना ने पानी में सल्फास मिलाकर पिला दिया। 6 जून को उपचार के दौरान मदन की मौत हो गई।

नारायण का कहना है कि मेरे भाई की पत्नी टीना ने धोखे से उसे सल्फास मिला हुआ पानी पिला दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। शक के आधार पर जब टीना से पूछताछ की तो उसने हत्या का खुलासा किया। टीना ने बताया कि वो बीए पास है। वहीं, मदन कम पढ़ा लिखा था और फैक्ट्री में मजदूरी करता था। इस कारण वो मुझे पसंद नहीं था। 

Published : 
  • 7 July 2024, 8:00 AM IST