

अमेठी में बुधवार दोपहर को दो ट्रकों की आमने-सामने से जबरदस्त भिडंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे में चार लोग घायल हो गए हैं। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट…
अमेठी: उत्तर प्रदेश के अमेठी में बुधवार दोपहर को दो ट्रकों की आमने-सामने से जबरदस्त भिडंत हो गई। इस भीषण सड़क हादसे के चलते चार लोग घायल हो गए हैं। घायलों में दोनों ट्रकों के चालक भी शामिल है।
यह हादसा गौरीगंज कोतवाली के बाबूगज सगरा आश्रम के पास का है। दो ट्रकों के आपस में आमने-सामने से टकराने से हुए भीषण हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
फिलहाल सड़क हादसे में घायल हुए लोगों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने घयलों को अस्पताल पहुंचाया और अब पुलिस हादसे की कार्रवाई में जुट गई है।