इंफाल: मणिपुर में मतदान केंद्र के पास गोलीबारी में शामिल तीन लोग गिरफ्तार

डीएन ब्यूरो

मणिपुर के इंफाल के पूर्वी जिले में एक मतदान केंद्र के पास शुक्रवार को गोलीबारी की घटना सामने आई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

मतदान केंद्र के पास गोलीबारी में तीन लोग गिरफ्तार
मतदान केंद्र के पास गोलीबारी में तीन लोग गिरफ्तार


इंफाल: लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में देश के मतदाताओं ने जमकर अपनी भागीदारी निभाई। इस दौरान मणिपुर के इंफाल पूर्वी जिले में एक मतदान केंद्र के पास गोलीबारी की घटना सामने आई। घटना में शामिल तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ें:  फिलीपींस में मतदान केंद्र के पास गोलीबारी

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार 18वीं लोकसभा के सदस्यों को चुनने की दिशा में पहले और सबसे बड़े चरण में 21 राज्यों व केंद्रशासित प्रदेशों की 102 सीटों पर करीब 64.43 फीसदी वोटिंग के साथ 1625 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई। 

यह भी पढ़ें | Maharashtra: शिवसेना नेता पर गोलीबारी के मामले में पुुलिस को मिली एक और कामयाबी, पढ़िए पूूरी खबर

एक अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए तीनों व्यक्ति इंफाल पूर्वी जिले के मोइरांगकंपू साजेब में शुक्रवार को हुई गोलीबारी की घटना में शामिल थे। गोलीबारी की घटना के बाद तीनों कार से घटनास्थल से भाग गए थे और शुक्रवार शाम को घटनास्थल से 5 किमी से भी कम दूरी पर गिरफ्तार किए गए।

यह भी पढ़ें: बारात में डांस को लेकर हुए विवाद में चली गोली, एक व्यक्ति की मौत 

आरोपियों के पास से एक .32 पिस्तौल के साथ गोला-बारूद और 1.5 लाख रुपये नकद जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। 

यह भी पढ़ें | Manipur Violence: मणिपुर हिंसा दो समूहों के बीच गोलीबारी में एक की मौत, जानिए पूरा मामला

बता दें मणिपुर में शुक्रवार को 68 फीसदी से अधिक मतदान दर्ज किया गया था।










संबंधित समाचार