मणिपुर में महिला के घर छापेमारी, 82 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ जब्त
मणिपुर में राज्य बलों की एक संयुक्त टीम ने रविवार को मादक पदार्थ जब्त किया जिसकी कीमत करीब 82 करोड़ रुपये है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इम्फाल: मणिपुर में राज्य बलों की एक संयुक्त टीम ने रविवार को मादक पदार्थ जब्त किया जिसकी कीमत करीब 82 करोड़ रुपये है।
यह भी पढ़ें: मणिपुर में भूस्खलन से दो जवानों की मौत, 13 को किया गया रेसक्यू, 20 लोग लापता
यह भी पढ़ें |
Manipur violence: मणिपुर में हिंसा के चार महीने: 175 की मौत, 1100 से ज्यादा घायल, 32 लोग लापता
इंडियन रिजर्व बटालियन (आईआरबी), नारकोटिक्स एंड अफेयर्स ऑफ बॉर्डर (एनएबी) और लिलोंग पुलिस टीम, कमांडेंट 08 आईआरबी संयुक्त टीम ने खुफिया जानकारी के आधार पर देर रात करीब 12:30 बजे इमेम बीबी नाम की एक महिला के घर छापेमारी की।
यह भी पढ़ें: मणिपुर के काकचिंग से पीएलए उग्रवादी पकड़ा गया
यह भी पढ़ें |
मादक पदार्थों की तस्करी जोरों पर, लाखों रुपये की मेफेड्रोन और चरस बरमाद, दो गिरफ्तार
जहां युमखैबम मुस्तफा नाम का तस्कर, अवैध रूप से संदिग्ध ब्राउन शुगर का निर्माण करते पाया गया। उसके पास से कुल 54.685 किलोग्राम ब्राउन शुगर जब्त की, जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 82 करोड़ रुपये आंकी गई है। (वार्ता)