

काकचिंग जिले से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक उग्रवादी को पकड़ा गया है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
इंफाल: मणिपुर के काकचिंग जिले से प्रतिबंधित पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक उग्रवादी को पकड़ा गया है। असम राइफल्स ने रविवार को यह जानकारी दी।
उसने कहा कि गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए असम राइफल्स और राज्य पुलिस की एक टीम ने शुक्रवार को वानागई कीथेल माचा को गिरफ्तार किया।
असम राइफल्स ने बताया कि उसे आगे की जांच के लिए हियांगलम थाने के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। (भाषा)
No related posts found.