Weather Alert: ताउते तूफान का असर, इन राज्यों में बारिश के आसार, यूपी के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट

देश के पश्चिमी तटीय इलाकों में आए चक्रवाती तूफान ताउते का असर उत्तर भारत के मौसम पर भी पड़ने वाला है। मौसम विभाग ने कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 May 2021, 10:43 AM IST
google-preferred

नई दिल्लीः मुंबई में आए चक्रवाती तूफान ताउते का असर अब उत्तर प्रदेश में भी देखने तो मिल रहा है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बारिश का अनुमान है। इसके साथ ही दिल्ली और हरियाणा में बादलों की आवाजाही के बीच आज हल्की बारिश होने की संभावना है। 

दिल्ली में भी मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विभाग के मुताबिक आज को बादलों की आवाजाही के बीच बूंदाबांदी एंव हल्की बारिश होने की उम्मीद है।19-20 मई को दिल्‍ली में प्री-मॉनसून बारिश होने की उम्मीद है।

मौसम विभाग की मानें तो उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के ज्यादातर क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक नूंह, औरंगाबाद, पलवल, रेवाड़ी, भिवाड़ी, सोहना, नारनौल, महेंद्रगढ़, बयाना, मेहंदीपुर, अलवर, महवा, दौसा, कोटपुतली, राजगढ़, विराटनगर, कैरथल, नागौर, नदबई और आस-पास के इलाकों में अगले कुछ घंटों में बारिश हो सकती है।

बुधवार को मेरठ, मुजफ्फरनगर, बिजनौर और सहारनपुर सहित वेस्ट यूपी के अधिकांश हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 40-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ आंधी और कुछ स्थानों पर ओले भी गिर सकते हैं। इन सभी क्षेत्रों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

Published : 
  • 18 May 2021, 10:43 AM IST