महराजगंज: डाइनामाइट न्यूज़ की खबर का असर: लक्ष्मीपुर सामूहिक विवाह मे कुंवारी लड़की को पहले से शादी शुदा दिखा अपात्र कर देने के मामले में CDO ने सेक्रेटरी पर की कार्यवाही

डीएन संवाददाता

जनपद के लक्ष्मीपुर ब्लॉक में सामूहिक विवाह में लाभार्थी को पहले अविवाहित का फिर विवाह स्थल पर विवाहित बता विवाह से वंचित करने के मामले में सीडीओ ने सेक्रेटरी पर कार्यवाही की है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

लड़की का बाप (फ़ाइल)
लड़की का बाप (फ़ाइल)


महराजगंज: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह लक्ष्मीपुर मे हुए कार्यक्रम मे शादी करने पहुंचे दूल्हा दुल्हन के जोड़े मे लड़की को ब्लॉक अधिकारियों ने पहले से ही शादी शुदा दिखा अपात्र कर दिया था। जबकि लड़की कुंवारी थी इस पर परिजनों ने ब्लॉक परिसर में जमकर हंगामा किया था।

डाइनामाइट न्यूज ने पीड़ित परिजनों का बयान लेकर इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। जिसके बाद मामले मे सीडीओ संतोष रॉय संबंधित सेक्रेटरी पर कार्यवाही की है।

बता दें की अनुसार लक्ष्मीपुर ब्लॉक मे बीते 23 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यक्रम चल रहा था। जिसमें तमाम जोड़ों का शादी होना था। कार्यक्रम मे आए हुए एक जोड़े कांति-इंद्रेश का सूची मे नाम नहीं था जिसके बाद परिजन भड़क गए और ब्लॉक परिसर मे जमकर हंगामा किया।

लड़की पक्ष के लोगों ने बताया कि शादी के लिए दोनों पक्षों के दर्जनों रिश्तेदार आए हुए है। ऐसे में फर्जी तरीके से उनकी लड़की को शादीशुदा दिखाकर अपात्र कर दिया। जबकि लड़की का अभी शादी ही नहीं हुआ है।

परिजनों ने बताया कि ब्लॉक कर्मचारियों के इस कृत्य से उनकी मान सम्मान धूमिल हुई है। जिस पर परिजनों ने मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार रॉय से मिल कर संबंधित सेक्रेटरी की शिकायत किए थे। आज सीडीओ ने बड़हरा विधंभरपुर गांव के सेक्रेटरी रामनाथ पर कार्यवाही करते हुए एक दिन का वेतन बाधित करने का आदेश दिए है।










संबंधित समाचार